श्रीनगर I पड़ोसी पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर सरहद पर नापाक हरकत की. पाक ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार की रात लगभग 9 बजे पाकिस्तानी रेंजरों ने भारतीय क्षेत्र में मोर्टार दागे. भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पाकिस्तान की ओर से पुंछ के किरनी, कास्बा, बंडी चेचियन इलाके में की गई गोलीबारी में जख्मी हुए तीन लोगों में दो लड़कियां शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सेना द्वारा अकारण भारतीय ठिकानों पर गोले दागने के बाद भारत और पाकिस्तानी जवानों बीच भारी गोलाबारी हुई. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के किरनी, कास्बा और मेंधर इलाके स्थित भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया जिसका भारत की ओर से प्रभावी तरीके के जवाब दिया गया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहा है. पिछले तीन दिनों में संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह तीसरी घटना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पाकिस्तान कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान 6 जून तक 1170 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. पिछले साल भी पाकिस्तान ने 1500 से अधिक बार सीजफायर तोड़ा था.
शहीद हुआ था सेना का जवान
पाकिस्तान ने 10 जून को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. पुंछ सेक्टर में ही हुई फायरिंग की इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया था. शहीद मोहम्मद जावेद बिहार राज्य के खगड़िया के निवासी थे. पुंछ जिले में पाकिस्तान की गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की थी. एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वार्ता के लिए बेकरार हैं, तो दूसरी तरफ सेना सीजफायर तोड़ने से बाज नहीं आ रही. पाकिस्तान आर्थिक तौर पर बेहद खराब दौर से गुजर रहा है लेकिन उसके मंसूबों में कोई तब्दीली नजर नहीं आ रहा. बता दें कि ईद के पाक दिन भी नापाक पड़ोसी ने सीजफायर का उल्लंघन किया था.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours