जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले के खतरे के संबंध में पाकिस्तान की तरफ से कथित तौर पर भारत के साथ सूचना साझा किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी कि अवंतीपोरा के पास एक वाहन पर एक विस्फोटक का इस्तेमाल कर आतंकवादियों द्वारा हमले किए जाने की चेतावनी दी गई है.

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने यह जानकारी अमेरिका के साथ भी साझा की थी. उन्होंने कहा कि पिछले महीने त्राल में एक ऑपरेशन में मारे गए आतंकी जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए हमले की योजना बनाई जा रही थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मूसा ने मई 2017 में हिज्बुल मुजाहिदीन से अलग होने के बाद कश्मीर में अंसार ग़ज़ावत-उल-हिंद नाम से अल-कायदा का सहयोगी समूह शुरू कर उसका नेतृत्व किया. सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान का कदम यह सुनिश्चित करने के लिए था कि अगर हमला होता है या अधिकारियों को सतर्क करने के लिए वास्तविक प्रयास किया जाता है तो आरोपों से बच सकते हैं. सुरक्षा अधिकारी ने सूचना पाए जाने की पुष्टि की है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours