नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हिंसा के विरोध में देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल थमी नहीं है। सोमवार को भी कई राज्यों में डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। इंडियन मेडिकल असोसियेशन (IMA) ने सोमवार को भी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की बात कही है। आईएमए ने 17 जून को देशभर में हड़ताल की घोषणा की है। हालांकि इस हड़ताल से राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल ने किनारा कर लिया है।
आईएमए त्रिपुरा यूनिट के जनरल सेक्रेटरी डॉ. एस देब्बारमा ने कहा कि ऑल त्रिपुरा सरकारी डॉक्टर असोसियेशन और आईएमए त्रिपुरा 24 घंटों के लिए ओपीडी सेवाएं नहीं देने का फैसला किया है। बंगाल में डॉक्टरों के साथ हिंसा के विरोध में हमने ये कदम उठाना है। ओपीडी सेवाओं के अलावा अन्य सभी मेडिकल सुविधाएं पहले की ही तरह होंगी।
आईएमए ने 17 जून को देशभर में हड़ताल की घोषणा की है। एसोसिएशन के सदस्य यहां उसके मुख्यालय पर धरना भी देंगे।
केंद्र सरकार के सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल तथा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर सोमवार को काम नहीं करेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours