नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर मे बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति वांग चीशान से मुलाकात की। इस मुलाकात को इसलिए अहम बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर में निष्प्रभावी कर दिया है। बता दें के पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन का दौरा कर चुके हैं और एक तरह से उन्होंने चीन से दखल देने की मांग की थी। पाकिस्तान का इस विषय पर कहना है भारत ने एकतरफा कार्यवाही की है जबकि कश्मीर का मुद्दा विवादित है। 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन की यात्रा के बाद कहा कि भारत सरकार की कार्रवाई असंवैधानिक और उकसाने वाली है। इस संबंध में पाकिस्तान ने चीन से दखल देने की मांग की थी। ये बात अलग है कि चीन की तरफ से उन्हें किसी तरह का आश्वासन नहीं मिला। भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए कूटनीतिक रिश्तों में कमी के साथ व्यापार में कटौती करने का ऐलान किया। पाकिस्तान ने न केवल समझौता एक्सप्रेस  के संचालन को बंद कर दिया है बल्कि थार एक्सप्रेस और दिल्ली लाहौर बस सेवा पर भी रोक लगा दी है। हालांकि रविवार को भारत सरकार की तरफ से कार्रवाई की है जिसमें समझौता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगाई गई है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours