भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज व कप्तान विराट कोहली के लिए रविवार का दिन किसी भी प्रकार से अच्छा नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया को ड्रॉ सीरीज से संतुष्ट होना पड़ा। इसके अलावा विराट खुद भी इस मैच में सस्ते पर आउट हुए, डीआरएस मामले में भी उनसे चूक हुई और मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी हरकत भी की जिसके लिए आईसीसी ने उन्हें आधिकारिक रूप से चेतावनी दे डाली है।
मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था और रोहित शर्मा (9) जब सस्ते में आउट हो गए तब विराट कोहली पिच पर आए। इस दौरान जब विराट कोहली ब्यूरन हेंडरीक्स की एक गेंद पर रन दौड़ रहे थे तभी उन्होंने हेंडरीक्स को अपने रास्ते में पाया और विराट ने अपनी कोहनी को हेंडरीक्स के सीने पर मारते हुए उन्हें किनारे कर दिया।
विराट कोहली की इस हरकत के बाद उन्हें आईसीसी के नियम (Code of conduct) के लेवल-1 (Level-1) में दोषी पाया गया और उन्हें आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है। इसके साथ-साथ उनको एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours