इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK)के मुजफ्फराबाद में एक रैली की और जमकर भारत के खिलाफ जहर उगला। इस दौरान एक बार फिर कश्मीर का मसला उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समक्ष उठाएंगे। इमरान की लाख की कोशिशों के बावजूद भी यह रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही और लोगों को गाड़ियो और ट्रकों में भरकर रावलपिंडी और एबॉटाबाद से लाया गया। 
बड़बोले इमरान बोले कि मैं दुनिया में कश्मीर का प्रतिनिधि बनकर जाऊंगा। पीओके के युवाओं को भारत के खिलाफ उकसाते हुए इमरान ने कहा, 'मुझे आपके जज्बे का पता है।आपके जज्बे का पता है। आप में से कई लोग लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं आज आपसे कहता हूं कि अभी लाइन ऑफ कंट्रोल पर जाने की जरूरत नहीं है। आप लोग तब लाइन ऑफ कंट्रोल जाना जब मैं आपसे जाने को कहूंगा। पहले मुझे युनाइटेड नेशंस जाने दो और कश्मीर के बारे में दुनिया को बताने दो। बताने दो कि इसका मसला नहीं निकला तो दुनिया भर में इसका असर होगा'
इमरान खान की फ्लॉप रैली की पोल खोलते हुए POK के पॉलिटिकल ऐक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा ने कहा, मुज़फ़्फ़राबाद (पीओके) में इमरान ख़ान की रैली एक फ़्लॉप शो रही है, रैली के लिए लोग एबटॉबाद और रावलपिंडी से ट्रकों में लदे थे। पीओके में लोगों ने रैली का पूरी तरह से बहिष्कार किया है। दुनिया को इस पर लोगों को बधाई देना चाहिए।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours