जिनेवा: कश्मीर मुद्दे पर पूरी दूनिया में अलग थलग पड़े पाकिस्तान को एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में मुंह की खानी पड़ी है। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने 50 से देशों का समर्थन मिलने का दावा किया था लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान गुरुवार को कश्मीर पर प्रस्ताव नहीं ला सका। इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर एक भी देश ने साथ नही दिया। कूटनीतिक नजरिये से देखा जाए तो यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बड़ी जीत है।
यूएनआरएचसी में भारत  की स्थाई मिशन की प्रथम सचिव कुमम मिनी देवी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'मैं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर ध्यान दिलाना चाहती हूं जहां लोगों के लापता होने के मामलों, हिरासत में लोगों की मौत, रेप के मामले बलात्कारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सरकार द्वारा मौन साध लेना आम बात है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours