मुंबई- बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से तो दुनिया में राज करते ही हैं. वहीं देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अक्षय कुमार की दरयादिली सुर्खियों में है. अक्षय ने इस जंग को जीतने के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का दान दिया. इस खबर के बाद पीएम मोदी के साथ दुनिया भर में लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. ये राशि डोनेट करने के बाद उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने एक बार फिर से भारत मां के लिए अपने प्यार को बयां किया.

बॉलीवुड में अक्षय कुमार ने देशभक्ति फिल्मों के जरिए भारत मां के लिए अपने प्यार को बयां कई बार किया है. केसरी, मिशन मंगल, एयरलिफ्ट आदि अनेक फिल्मों में भारत मां के प्रति उनके प्रेम को देखा गया. अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ का दान करके अपना योगदान दिया है. इस दान उन्होंने खुद इस बारे में अपने विचार रखे हैं. अक्षय ने दिए इंटरव्यू में कहा कि ये योगदान उनका नहीं, बल्कि उनकी मां की तरफ से भारत मां को है.

उन्होंने कहा, 'मैं कौन होता हूं चैरिटी या डोनेशन देने वाला. दूसरी बात कि हम अपने देश को भारत मां कहते हैं. मेरा ये योगदान दरअसल मेरा नहीं है. ये मेरी मां की तरफ से भारत माता को है. हम अपने देश को भारत मां कहते हैं, इसलिए ये योगदान मेरा नहीं बल्कि ये मेरा मां का मेरी मातृभूमि, भारत मां के लिए है'.

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने आगे कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी मां को यहां संदर्भित करता हूं. क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये वायरस बहुत खतरनाक है. मेरी मां जान महत्वपूर्ण हैं, आपके मां-बाप की जान महत्वपूर्ण हैं. इसलिए हमें देश के उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ करना है. अक्षय ने कहा कि ये मायने नहीं रखता कि हम कौन हैं. इस कठिन समय में एक-एक जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए. 25 करोड़ दान करके मैंने अपना एक छोटा सा फर्ज अदा किया है.

अक्षय के इस कदम का स्वागत करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करके किया था और उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे @akshaykumar, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए दान करता रहे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours