नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स अंकों की भारी गिरावट के साथ पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी अंकों की गिरावट के साथ पर खुला. सेंसेक्स 2700 अंक गिरकर खुला तो वहीं निफ्टी 8000 के नीचे आ गया है.
दुनियाभर के शेयर बाज़ारों का बुरा हाल
कोरोना वायरस का डर निवेशकों पर हावी नजर आ रहा है. एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार दिख रहा है. SGX NIFTY 1,044 अंक यानी 11.82 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,738.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि निक्केई 94.52 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त साथ 16,647.35 के स्तर पर नजर आ रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में भी 7.43 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. वहीं, ताइवान का बाजार 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 8,949.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि हैंगसेंग 4.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,803.58 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, कोस्पी में 5.28 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. शंघाई कम्पोजिट 2.458 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,678.25 के स्तर पर दिख रहा है.
शुक्रवार को दिखा था भारी उतार-चढ़ाव
इसके पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी उतार-चढ़ाव के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक मजबूत हो गया था. इसी तरह, निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की तेजी रही. लेकिन कारोबार के 20 मिनट के भीतर बाजार ने बढ़त भी गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करने लगे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 5.75 फीसदी या 1627.73 अंक मजबूत होकर 29,915.96 के स्तर पर बंद हुआ.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours