नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7 लाख 21 हजार 412 हो गई है. अब तक 33 हजार 956 की मौत हुई है और 1 लाख 51 हजार 4 लोग ठीक हुए हैं. इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10 हजार 779 मौतें हुई हैं. मौत के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,803 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में भी 2,484 मौत हुई है और 1 लाख 42 हजार 47 संक्रमित हैं. कोरोना वायरस कम से कम 177 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है. जानें दुनिया के बाकी देशों का हाल, जहां कोरोना ने जबरदस्त कहर बरपाया है.

इटली में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला
इटली में कोरोनावायरस के कारण लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है, जबकि सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के करीब आ रही है. संक्रमण, मृत्यु और ठीक होने की कुल संख्या बढ़कर 97 हजार 689 हो गई है. इटली में 21 फरवरी को पहली बार महामारी फैलने के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हजार 779 हो गई. संक्रमित लोगों में 26,676 अस्पताल में भर्ती हैं और 3,856 इन्टेन्सिव केयर में हैं.

स्पेन में 24 घंटे में 838 लोगों की मौत
स्पेन में कोरोना वायरस के कारण 24 घंटे में 838 लोगों की मौत हो गई है. स्पेन में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है. देश में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराया गया है और अधिकारियों को उम्मीद है कि नये मामलों की वृद्धिदर में कमी का अभिप्राय है कि स्पेन संकट के चरम पर पहुंच गया है. देश में अबतक 6 हजार 803 की मौत हुई है. वहीं, 80 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं.

अमेरिका में 2,612 लोगों की मौत
अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 2,400 से अधिक पहुंचा गया जो तीन दिन के भीतर दोगुनी संख्या है और इनमें से एक चौथाई मौत अकेले न्यूयॉर्क शहर में हुई है. अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,42,047 लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ने भयावह आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है.

फ्रांस में कल 292 लोगों की मौत
फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 292 लोगों की मौत हो जाने के कारण देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 2,606 हो गई. इस समय करीब 19,000 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 4,632 लोग आईसीयू में हैं. इस वायरस से शनिवार को 319 लोगों की मौत हुई थी. यानी पिछले 24 घंटों में हुई मौत की संख्या शनिवार को हुई मौत की संख्या से कम है, लेकिन इस आंकड़े में केवल अस्पताल में हुई मौत शामिल है.

ईरान में अबतक 2640 मौत
ईरान में रविवार को कोरोनावायरस से 123 मौत हुईं. इसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2640 हो गई. शनिवार से अबतक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38309 हो गई है. अबतक 12,391 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. 3,467 मरीजों की हालत नाजुक है.

पाकिस्तान में संक्रमितों की तादाद 1571 हुई
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 1571 हो गई है. दूसरी ओर सरकार ने इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर रही है और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए देश भर में सेना की तैनाती की गई है. देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, 11 की हालत नाजुक है और 28 मरीज ठीक हो चुके हैं.

चीन में सामान्य हो रहे हैं हालात
चीन का वुहान शहर जहां पिछले साल यह वायरस सबसे पहले उभरा था, वहां हालात कुछ सामान्य हुए हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जन स्वास्थ्य को सबसे बड़ा खतरा संक्रमण के आयातित मामलों से है. करीब ढाई महीने के लॉकडाउन के बाद वुहान वापस लौट रहे स्थानीय लोगों की मदद में लगे हान ली ने कहा, ‘‘शुरुआत में हम अधिक भयभीत थे और सोचते थे कि विदेश ही सुरक्षित हैं लेकिन अब स्थिति दूसरी है. ऐसा लगता है चीन अधिक सुरक्षित है.’’
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours