नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में तीन मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. हालांकि इसी बीच सरकार ने आज से कई क्षेत्रों में रियायत दी है. जिन क्षेत्रों को थोड़ी रियायत दी गई है उनमें ई-कॉमर्स शॉपिंग का क्षेत्र भी है.

हालांकि सरकार की तरफ से नियमों के तहत छूट दी गई है. नियम के मुताबिक ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा अपने मंच के जरिये गैर-जरूरी वस्तुओं के बेचने पर फिलहाल रोक है. आप जरूरत की चीजों को अब ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि आप Amazon, Flipkart और स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से जरूरी सामान ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

आइए जानते हैं कि नियम के मुताबिक क्या-क्या सामान आप खरीद सकते हैं

नए नियम के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने अपने प्लैटफॉर्म पर ज़रूरी सामानों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है, जिसकी लिस्ट तैयार कर दी गई है. आईए जानते हैं यहां से ग्राहक किन सामानों को खरीद सकते हैं.

1- आप खाने पीने की कई चीजें ऑनलाइन मंगवा सकते हैं जैसे हेल्थ ड्रिंक्स, कुकिंग, बेकिंग, ब्रेकफास्ट का सामान, ड्राई फ्रूट्स, स्वीट्स और स्नैक्स, हेल्थी फूड शामिल है.

2- इस वक्त सबसे महत्वपूर्ण है अच्छी सेहत इसलिए सरकार के नियमों के मुताबिक आप मेडिकल से जुड़ा सामान जैसे मास्क, सैनिटाइज़र, हैंड वॉश, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, नेबुलाइज़र, थेरमोमीटर जैसा सामान मंगवा सकते हैं.

3- इसके अलावा पर्सनल हाइजीन की कई चीजें जैसे ओरल केयर, पर्सनल हाइजीन, स्किन और हेयर केयर, शेविंग का सामान मंगवा सकते हैं.

4-इसके अलावा आप डायपर्स, फीडिंग और नर्सिंग, हेल्थ का सामान मंगवा सकते हैं.

5- आप पालतू जानवरों से संबंधित चीजें और साफ-सफाई की चीजें जैसे पेट फूड, डिटरजेंट, डिश क्लीनर, किचन क्लीनर, स्क्रब, एयर फ्रेशनर जैसे सामान मंगवा सकते हैं.

6- आप घर की सबसे जरूरी सामान आटा, दाल, तेल जैसे सामान खरीद सकते हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours