नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की 78,003 संख्या हो गई है. वहीं अब एक्टिव केस 49219 हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना के चलते कुल 2549 मौतें हो चुकी हैं. वहीं 26234 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया. कुल मरीजों में 111 लोग विदेशी हैं.

गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार 1 दिन में 3722 नये मामले आए और 134 लोगों की मौत हुई. अब तक अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 2137, अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 80, बिहार 940, चंडीगढ़ 184, छत्तीसगढ़ 59, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 7998, गोवा 7, गुजरात 9267, हरियाणा 793, जम्मू-कश्मीर 971, झारखंड 173, कर्नाटक 959, केरल 534, लद्दाख 43, मध्य प्रदेश 4173, महाराष्ट्र में 25922, मणिपुर 2, मेघालय 13, मिजोरम 1, ओडिशा 538, पुड्डुचेरी 13, पंजाब 1924, राजस्थान 4328, तमिलनाडु 9227, उत्तराखंड 72, उत्तर प्रदेश 3573 और पश्चिम बंगाल में 2290,त्रिपुरा155, तेलंगाना 1367 और हिमाचल प्रदेश में 59 मामले सामने आए हैं.

वहीं देश भर में ठीक होने वाले मरीजों में अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 1142, अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 39, बिहार 388, चंडीगढ़ 28, छत्तीसगढ़ 55, दिल्ली 2858, गोवा 7, गुजरात 3562, हरियाणा 418, जम्मू-कश्मीर 466, झारखंड 79, कर्नाटक 451, केरल 490, लद्दाख 22, मध्य प्रदेश 2004, महाराष्ट्र में 5547, मणिपुर 2, मेघालय 10, ओडिशा 143 , पुड्डुचेरी 9, पंजाब 200, राजस्थान 2459, तमिलनाडु 2176, उत्तराखंड 46, उत्तर प्रदेश 1902,पश्चिम बंगाल में 702, तेलंगाना 940, त्रिपुरा 16 और हिमाचल प्रदेश के 39 मामले शामिल हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours