नई दिल्ली। गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप मीट सभी के लिए पूरी तरह से मुफ्त कर दी है। कोई भी ईमेल एड्रेस के माध्यम से साइनअप कर इसे मीट डॉट गूगल डॉट कॉम से शुरू कर सकते है । जी सूट के वाइस प्रेसिडेंट और जीएम जेवियर सोल्टरो ने कहा कि लोग मीट को सीधे अपने जीमेल अकाउंट में देख सकते है 

उनके अनुसार, मार्च माह में एजुकेशन यूजर्स के लिए सभी जी सूट में मीट की उन्नत सुविधाओं को मुफ्त बनाने के बाद से प्रतिदिन 3 अरब (बिलियन) मिनट की वीडियो मीटिंग की मेजबानी के साथ टेक दिग्गज ने इसके दैनिक उपयोग में 30 गुना की वृद्धि दर्ज की। सोल्टरो ने कहा, 'पिछले महीने तक हर दिन हम लगभग 30 लाख (3 मिलियन) नए यूजर्स को जोड़ रहे थे। यही कारण है कि हम दुनिया भर के अधिक लोगों को पेशकश कर इसका विस्तार कर रहे हैं।'

गूगल मीट का इस्तेमाल बेहद आसानी से किया जा सकता है। सर्व प्रथम 'स्टार्ट अ मीटिंग' पर क्लिक करें, ऐसा करते ही एक नई विंडो के साथ एक सुरक्षित मीटिंग शुरू होगी, जिसमें अन्य लोगों को शेयर कर इसमें ज्वाइन कराया जा सकेगा।

मीटिंग कोड के माध्यम से यूजर शेयर की गई मीटिंग में भी आसानी से शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यूजर वीडियो मीटिंग की योजना बनाकर दूसरों को सीधे गूगल कैलेंडर से भी इनवाइट कर सकते हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours