नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले 90,0000 का आंकड़ा पार कर गए हैं. शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक कुल 4885 नये मामले आए. अब तक सबसे ज्यादा मामले इसी 24 घंटे में आए. वहीं, गुजरात देश का दूसरा राज्य बन गया जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए.
देश भर में कुल 90,674 मामले हैं. सिर्फ दो दिनों में ही भारत में कोरोना के मामले 80 से 90 हजार तक पहुंच गए. शनिवार शाम पांच बजे तक गुजरात में 348 नये मामले सामने आए. जबकि महाराष्ट्र में इस दौरान 67 मौते हुईं.
इससे पहले 13 मई को राज्य में 54 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई थी. शनिवार को ही महाराष्ट्र में 1606 नये मामले आए. यह दूसरा दिन था जब राज्य में 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किये गये. फिलहाल राज्य में 30,706 मामले हैं. इसके साथ ही देश भर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2,000 के पार है. शनिवार को 2405 मरीज डिस्चार्ज हुए. देश भर में अब तक कुल मामलों के 35 फीसदी लोग यानी 31,873 मरीज ठीक हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में भी मामलों में बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश में भी मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार आधी रात को जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन में कुल 1000 मामले सामने आए. इंदौर में जहां 92 नये मामले सामने आए वहीं पूरे राज्य में कुल 4928 मामले हैं.
उत्तर प्रदेश में भी शनिवार को 203 मामले दर्ज किये गये हैं. यहां अब तक 4264 कोरोना केस दर्ज किये जा चुके हैं. राजस्थान में लगातार चौथे दिन 200 मामले सामने आए. अभी तक राज्य में 4960 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में शनिवार को 477 मामले सामने आए और अब तक 939 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 108 मामले दर्ज किए गए.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours