मुंबई. क्रूज ड्रग्‍स पार्टी केस में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो  की ओर से गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत नहीं मिल रही है. वह जेल में कैद है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आर्यन खान के संबंध में शाहरुख खान को सलाह दी है.


केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता राज्‍यमंत्री रामदास अठावले ने शाहरुख खान को सुझाव दिया है कि वह अपने बेटे आर्यन खान को पुनर्वास केंद्र भेजें. उनका कहना है, ‘युवावस्‍था में ड्रग्‍स लेना अच्‍छी बात नहीं है. अभी आर्यन खान का पूरा भविष्‍य पड़ा है. मैं शाहरुख खान को सलाह देता हूं कि वह आर्यन खान को मंत्रालय से जुड़े हुए पुनर्वास केंद्र पर भेजें.’


अठावले ने आगे कहा, ‘आर्यन खान को जेल में रखने के बजाय पुनर्वास केंद्र में करीब 1 से दो महीने रहना चाहिए. देश में ऐसे कई पुनर्वास केंद्र मौजूद हैं. एक या दो महीने में आर्यन खान का ड्रग्‍स का सेवन छूट सकता है.’

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours