मुंबई. मुंबई में सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने स्थित कॉम्पलेक्स से बड़े अजगर को रेस्क्यू किया गया है. पकड़े गए अजगर की लंबाई 8 फुट थी. उसे सांप पकड़ने वाले तीन लोगों की टीम ने रेस्क्यू किया और ठाणे के जंगली इलाके में छोड़ दिया.
सांप पकड़ने वाले अतुल कांबले नाम के व्यक्ति ने बताया, ‘मुझे रमेश पाटिल नाम के एक सेक्योरिटी गार्ड ने फोन करके अजगर की जानकारी दी थी. इसके बाद मैं मौके पर सुबह जल्दी ही पहुंच गया था.’
अतुल के अनुसार रेस्क्यू किया गया अजगर मादा थी. यह अजगरों का अंडे देने का समय होता है. ऐसे में वे अंडे देने के लिए उचित जगह की तलाश या खाने की तलाश में इधर-उधर आ जाते हैं. यह क्षेत्र काफी संकरा था, इसलिए इस अभियान में तीन लोगों की जरूरत पड़ी.
इलाके में अजगर की सूचना तेजी से फैल गई. इसके बाद वहां लोगों ने भी भीड़ लगा ली थी. अजगर कॉम्पलेक्स में नीचे की ओर फंसा हुआ था. ऐसे में उसे बचाया गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours