मुंबई. महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनकी सुरक्षा को अब Y श्रेणी से बढ़ाकर Y प्‍लस श्रेणी में कर दिया गया है. जब से नवाब मलिक ने NCB की क्रूज शिप ड्रग्‍स पार्टी की जांच में अनियमितताओं को उजागर करना शुरू किया है तब से उन्‍हें फोन पर लगातार धमकी मिल रही है. बता दें कि इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मुंबई की एक विशेष अदालत ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गुरुवार को जमानत दे दी है.

अधिकारियों ने बताया कि मलिक को अब एक पायलट कार, यात्रा के दौरान चार सशस्त्र पुलिसकर्मी और उनके घर पर चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. क्रूज शिप में ड्रग्‍स पार्टी मामले की जांच को लेकर मलिक लगातार एनसीबी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज छापे के दौरान मुंबई भाजपा नेता के एक रिश्तेदार को छोड़ दिया.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours