नई दिल्‍ली. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि तीन नये कृषि कानूनों को लेकर कोई फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है. उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा. इसके बाद पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आंदोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा. बता दें कि तीन नये कृषि कानूनों की वापसी को लेकर उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्‍यों के किसान दिल्‍ली के बॉर्डरों पर आंदोलन (Kisan Andolan) कर रहे हैं और 26 नवंबर को किसान आंदोलन का एक साल पूरा हो रहा है.


किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने परंपरागत अंदाज में दो दिनों के अंदर केंद्र सरकार को दूसरी चेतावनी दी है. इससे पहले उन्‍होंने टेंट हटाने की पुलिस की कोशिश के बाद सरकारी दफ्तारों को गल्‍ला मंडी बनाने की धमकी दी थी.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours