मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप लगाए जाने के बाद आज भाजपा सड़कों पर उतरेगी. राज्य के पूर्व सीएम रहे फडणवीस के करीबी माने जाने वाले भाजपा नेता रामकदम ने कहा है कि नवाब मलिक के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘आज रास्ते पर उतरकर महाराष्ट्र सरकार तथा दाऊद के गुर्गे के साथ संबंध रखने वाले मंत्री के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा. जनता एक एक पैसे का हिसाब मांगती है.’ बता दें फडणवीस ने एक ओर जहां मलिक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए तो वहीं एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के परिजनों ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.

फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने एक दशक पहले 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के दो दोषियों के साथ भूमि सौदे किए. मलिक ने आरोप का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के कथित ‘अंडरवर्ल्ड’ संबंधों को उजागर करते हुए ‘हाइड्रोजन बम’ गिराएंगे.



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours