मुंबई. करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट की ओर से अनिल देशमुख को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के एक दिन बाद ही अब उन्हें एक बार फिर ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है. बता दें कि अनिल देशमुख 12 नवंबर तक फिर से ED की कस्टडी में रहेंगे. इससे पहले खबर आई थी कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) अनिल देशमुख की कस्टडी की मांग करेगी. सीबीआई ने इसी साल अप्रैल में देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.
सेशन कोर्ट के जुडिशल कस्टडी में अनिल देशमुख को भेजे जाने के आदेश को ED ने चुनौती दी थी. ED के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ईडी अनिल देशमुख को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में अब अनिल देशमुख के बेटे से भी पूछताछ की जाएगी. इसके लिए उनके बेटे को समन भी जारी किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक जब अनिल देशमुख की ईडी की पूछताछ खत्म होगी तो अनिल देशमुख को जेल कस्टडी में भेजा जाएगा.तब दूसरी एजेंसी कोर्ट के आदेश के बाद अनिल देशमुख से पूछताछ कर सकती हैं. फिलहाल अनिल देशमुख से ईडी ही पूछताछ करेगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours