मुंबई के विक्रोली में लिफ्ट गिरने हुई मजदूर की मौत को अभी हफ्ता भर भी नहीं बीता कि सोमवार (9 जनवरी) को मुंबई के वर्ली में लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मामला वर्ली के अविघटना टावर की मायानगर येशील बिल्डिंग में हुई, जहां निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मायानगर येशील एक 19 मंजिला इमारत है. हादसे के बाद घटना स्थल पर पुलिस और दमकल के अधिकारी पहुंच गए हैं. वहीं बिल्डिंग परिसर में लिफ्ट गिरने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस 19 मंजिला इमारत का पूरा निर्माण हो चुका था, अब बिल्डिंग में लिफ्ट लगाए जाने का काम चल रहा था. उसी समय यह घटना हो गई. अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि क्या लिफ्ट में अभी और लोग फंसे हुए है या नहीं, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours