दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को दी गई है. शालिनी सिंह सुल्तानपुरी केस में इंटरनल इंक्वायरी करेंगी और उसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देंगी.
आइए बताते हैं कि शालिनी सिंह जांच के दौरान किन बातों पर फोकस करेंगी और कौन-कौन इस जांच के दायरे में आएंगे?
- सूत्रों के मुताबिक शालिनी सिंह जांच करेंगी कि घटना वाली रात कितनी PCR कॉल हुई. PCR कॉल और उसमें मौजूद पुलिसकर्मियों का रिस्पॉन्स टाइम कितना था?
- शालिनी जानने की कोशिश करेंगी कि जिस दौरान युवती को कार से घसीटा गया उस रूट पर कितनी PCR की गाडियां मौजूद थीं, कितने जवान मौजूद थे. इतनी देर तक युवती की बॉडी गाड़ी में घिसटती रही, आखिर क्यों किसी पुलिस के जवान को ये सब नहीं दिखा.
- शालिनी सिंह जांच से जुड़े तमाम अधिकारियों के बयान दर्ज करेंगी. वो जानने की कोशिश करेंगी कि क्या कहीं कोई लापरवाही हुई है. अगर हुई तो लापरवाही किसकी है इसकी भी जांच करेंगी.
- शालिनी सिंह ने देर रात जहां दुर्घटना हुई और जहां तक घसीटा गया वहां के रुट को देखा और समझा.
- पूरी रिपोर्ट तैयार करके गृह मंत्रालय को भेजे जाएगी, अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई तो उस पर एक्शन होगा.
- जांच के दौरान पाया जाता है कि PCR के रिस्पॉन्स टाइम में कमी थी तो उसमे सुधार करने की सिफारिश की जाएगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours