टॉलीवुड के 'मेगा फैमिली हीरो' (Mega Family Hero)पंजा वैष्णव तेज (Vaishnav Tej) नवोदित डायरेक्टर श्रीकांत एन. रेड्डी (Srikanth N Reddy)के साथ अपनी आने वाली चौथी फिल्म के लिए एक साथ काम कर रहे हैं. जो पूरी तरह से एक्शन ड्रामा एंटरटेनर फिल्म है. इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म हैशटैग पीवीटी 04 की रिलीज होने की तारीख की जानकारी दी है.
आखिर क्या है फिल्म की कहानी?
एक्टर वैष्णव तेज मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi)के भतीजे हैं और 'कोंडा पोलम' (Konda Polam) जैसी फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग पहले भी देखा जा चुका हैं. एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) फिल्म में वैष्णव तेज के साथ अहम महिला की भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं. निर्माताओं ने पहले फिल्म की एक झलक जारी की थी. जिसमें थोड़ा सा फिल्म के बारे में हिंट दिया गया था कि फिल्म हैसटैग पीवीटी 04 (Hastag PVT 04) एक मास और फुल एक्शन ड्रामा से भरपूर होने वाली हैं. एक्टर को फिल्म के लिए कई बदलाव से गुजरना पड़ता है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours