नई दिल्ली. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. आतंकवादी यहां के निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने के नापाक प्रयास में जुटे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि राजौरी आतंकी हमले के पिछे घाटी में सक्रिय किस आतंकवादी संगठन का हाथ है? सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में हाल में घुसपैठ कर आने वाले आतंकवादियों के नए ग्रुप इस हमले को अंजाम दे सकते हैं. हमले के तौर-तरीकों को देखकर लगता है कि इसे हाल में ही घाटी में घुसने वाले आतंकियों ने अंजाम दिया है. दूसरी तरफ, राजौरी में हुए हमले का पैटर्न जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए जाने वाले अटैक की तरह है. हालांकि, इन सबके बावजूद इस क्षेत्र में सक्रिय अन्य आतंकी संगठनों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
राजौरी के डांगरी गांव में आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ दो बार हमले किए. दोनों हमले में 5 लोगों की हत्या कर दी गई. आतंकवादियों ने पहले 3 मकानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले के दूसरे दिन डांगरी गांव में ही आईईडी ब्लास्ट किया गया. बताया गया कि पहले हमले के बाद सुरक्षाबलों की ओर से डांगरी गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान वहां छुपे आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. आईईडी ब्लास्ट के बाद ड्रोन के जरिये इलाके की निगरानी की जा रही है, ताकि आतंकी बचकर भागने न पाएं. इस हमले के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours