महाराष्ट्र: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) जिले में एक किसान के अजीबोगरीब प्रदर्शन का मामला सामने आया है. यहां एक किसान (Farmer) ने सरकारी जमीन न मिलने पर खुद को जमीन में गाड़ लिया. किसान ने अपने पूरे शरीर को जमीन के अंदर कर लिया. सिर्फ उसका सिर जमीन से बाहर है. किसान का कहना है कि जब तक प्रशासन जमीन नहीं देगा तब तक वो इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करेगा.

पूरा मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद संभाग के जालना (Jalna) जिले के मंठा तहसील के खेलस गांव का है. यहां के सुनील जाधव नामक किसान ने खुद को जमीन के अंदर गाड़कर विरोध प्रदर्शन किया है. बताया गया कि सुनील की मां और उनकी मौसी को 2019 में कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत 1 हेक्टेयर 35 आर जमीन प्राप्त हुई थी, लेकिन जमीन पर अभी तक उन्हें कब्जा नहीं दिया गया है. सुनील 2019 से लगातार तहसील और संबंधित कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours