Bigg Boss 16 Day 94 Written Updates: बिग बॉस के 94वें दिन का शुरुआत एंथम से होती है. सुबह-सुबह किचन में अर्चना और टीना की लड़ाई हो जाती है. दोनों एक दूसरे को काफी कुछ बोलते हैं. इस दौरान प्रियंका और निमृत की भी बहस हो जाती है. इसके बाद घर में कैप्टेंसी का टास्क भी होता है. चलिए जानते हैं 3 जनवरी के एपिसोड में और क्या-क्या होता है.
घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ
बिग बॉस स्टैन, प्रियंका, निमृत और अब्दु को कैप्टन बनने का चांस देते हैं. इसके लिए टास्क होता है. इसमें दावेदारों की बास्केट को बॉल से भरना होगा. जिसकी बास्केट सबसे ज्यादा बॉल से भरी होगी वो कैप्टन बनेगा. वहीं साजिद टास्क के संचालक होते हैं. इसके बाद टास्क शुरू हो जाता है. पहले सौंदर्या बॉल कैच करती हैं और अब्दु की बास्केट में डालती हैं. इसके बाद शालीन बॉल कैच करते हैं और प्रियंका की बास्केट में डालती हैं. इसके बाद शालीन फिर बॉल कैच करते हैं और प्रियंका की बास्केट में डालते हैं. इस दौरान साजिद अपने अंदाज में कमेंट्री भी करते हैं. शालीन फिर बॉल कैच कर लेते हैं और प्रियंका की बास्केट में डाल देते हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours