हाल ही में साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) सॉन्ग ने इतिहास रचते हुए गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 में जीत हासिल की है. फिल्म का गाना बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में विनर बना है. ‘आरआरआर’ को मिली इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा देश प्राउड फील कर रहा है. वहीं तमाम सेलेब्स भी इस जीत का जश्न मना रहे हैं और अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक्टर आर माधवन(R Madhavan) ने कहा कि ‘आरआरआर’ के "नाटू नाटू" को गोल्डन ग्लोब्स ट्रॉफी मिलना देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अब पश्चिम में लोगों को इंडियन म्यूजिक पर जोक्स क्रैक करने से पहले दो बार सोचना चाहिए.

पहली बार सुनते ही "नाटू नाटू" में लगा था कुछ खास
हाल ही में, माधवन ने जूम टीवी से बात की कहा कि कि जब उन्होंने पहली बार "नाटू नाटू" सुना और देखा, तो उन्हें लगा कि गाने में कुछ खास है. उन्होंने कहा, "मैं नाटू नाटू से इतना इंप्रेस हुआ कि मैंने राम चरण को फोन किया और उनसे कहा कि यह गाना रियली में मुझे डांस करने पर मजबूर कर देगा."बता दें कि एमएम कीरावणी द्वारा कंपोज "नाटू नाटू" को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है. गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है और इसे राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours