राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में दक्षिण मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. बता दें आप नेता संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में दक्षिण मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे पार्टी के 25 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित गैरकानूनी जमावड़ा का मामला गुरुवार को दर्ज किया. आप ने दावा किया कि पार्टी की मुंबई इकाई के उनके नेताओं को सुबह ही घर पर हिरासत में ले लिया गया.
AAP ने किया ये दावा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, आप कार्यकर्ता निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए रात करीब ग्यारह बजे बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और उन्हें वहां से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ 'गैरकानूनी जमावड़ा' के लिए मामले दर्ज किए गए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर दावा किया कि पुलिस ने बुधवार रात से ही शहर में 'पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व पर कार्रवाई की'.
संजय को 10 अक्टूबर तक ईडी हिरासत
इसमें दावा किया गया है कि आप की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन, कार्यकारी अध्यक्ष रुबेन मैस्करेनहास, उपाध्यक्ष पायस वर्गीस और 15 अन्य वरिष्ठ नेताओं को बिना कोई कारण बताए सुबह हिरासत में ले लिया गया. बता दें दिल्ली शराब नीति घोटाले की जांच से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गुरुवार को दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. वहीं ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, जिसका संजय सिंह के वकील ने विरोध किया था.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours