भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा. अगर मैच से पहले बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है. लेकिन अहम बात यह है कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. हालांकि मैच रिजर्व डे पर तभी खेला जाएगा जब तय तारीख पर बिल्कुल भी गुंजाइश न हो. भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच कम से कम 10 ओवरों का मैच खेला जाएगा. अगर पहले दिन यानी कि शनिवार को यह संभव नहीं हुआ तो रिजर्व डे यानी कि रविवार को मैच खेला जाएगा. ॉ
कोहली की फॉर्म की वजह से टेंशन में टीम इंडिया? -
टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है. उसने इस बार टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म में है. उन्होंने पिछले दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली का फॉर्म टेंशन वाली बात बन सकती है. कोहली बतौर ओपनर अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित और कोहली अच्छी शुरुआत दे देते हैं तो टीम बड़ा स्कोर बना सकती है.
दक्षिण अफ्रीका के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका -
दक्षिण अफ्रीका भी इस बार काफी मजबूत है. उसने इस बार एक मैच नहीं गंवाया है. दक्षिण अफ्रीका के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका है. उसने एक बार भी टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. जबकि टीम इंडिया एक बार यह खिताब जीत चुकी है. भारत ने 2007 में खिताब अपने नाम किया था.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours