Sarfira Box Office Collection Day 5: पिछले काफी समय से एक अदद हिट को तरस रहे अक्षय कुमार की किस्मत साथ नहीं दे रही है. एक्टर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी हालांकि ये फिल्म भी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी और फिल्म की अच्छी शुरुआत नहीं हुई. हालांकि वीकेंड पर ‘सरफिरा’ की कमाई में तेजी देखी गई लेकिन सोमवार को फिर इसकी कमाई में गिरावट आई. चलिए यहां जानते हैं ‘सरफिरा’ ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘सरफिरा’ ने रिलीज के 5वें दिन कितनी की कमाई?

‘सरफिरा’ साल 2020 की हिट तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से इसकी रिलीज को लेकर काफी बज बना हुआ था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शको से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की धीमी शुरुआत हुई लेकिन शनिवार और रविवार इसने बॉक्स ऑफिस पर स्पीड भी पकड़ी हालांकि वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सरफिरा’ ने रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़ और चौथे दिन 1.45 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ‘सरफिरा’ की रिलीज के 5वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सरफिरा’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इसी के साथ ‘सरफिरा’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन 15.20 करोड रुपये हो गया है.

‘सरफिरा’ के लिए बजट निकालना मुश्किल

‘सरफिरा’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म पांच दिनो में 15 करोड़ ही कमा पाई है.वहीं इस फिल्म को इंडियन 2 और कल्कि 2898 एडी से मुकाबला करना पड़ रहा है जिसके चलते इसकी कमाई पर भी असर पड़ रहा है. वहीं ‘सरफिरा’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके लिए अपना आधा बजट निकालना भी मुश्किल लग रहा है. देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना टिक पाती है.

बता दें कि ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours