पाकिस्तान की हालत हो रही खराब
एक्सपर्ट का मानना है कि रूस अगर पाकिस्तान को इन सभी चीजों की आपूर्ति कर भी दे तो उसके पास भुगतान करने तक के पैसे नहीं हैं. पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है. पिछले साल जून में भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था. इसके तहत पाकिस्तान को रूस से कच्चे तेल की खेप मिली थी, तब पाकिस्तानी पीएम ने बताया था कि जिस तरह भारत को डिस्काउंट रेट पर कच्चा तेल मिलता है, उसी तरह पाकिस्तान को रूस से कच्चा तेल मिलेगा. हालांकि, एक खेप के बाद पाकिस्तान को तेल नहीं मिला. क्योंकि रूस ने पाकिस्तान को डिस्काउंट नहीं दिया था.
8 और 9 जुलाई को रूस जाएंगे पीएम मोदी
कजाकिस्तान में चल रही SCO की मीटिंग में पीएम मोदी को भी जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह वहां नहीं गए. अब अपने दोस्त पुतिन से मिलने पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को मॉस्को में रहेंगे और इस दौरान वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे. दोनों देशों के बीच इस मुलाकात में रणनीतिक, आर्थिक और सैन्य संबंधों की मजबूती देखी जा रही है. मुलाकात के दौरान मोदी और पुतिन भारत और रूस के बीच व्यापार को लेकर चर्चा कर सकते हैं.दोनों देश पेमेंट के मुद्दे को आसान बनाने पर भी चर्चा कर सकते हैं, यह मुद्दा पश्चिमी प्रतिबंधों की वजह से हल नहीं हुआ है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours