विठ्ठल को बचाने के लिए उनकी बहन बिस्तर से उठकर बीच में जाकर उन्हें बचाने की कोशिश करने लगी, इसी दौरान ज्योति और मेघा ने हाथ और मुक्कों से मारकर उसे धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गई. इस मारपीट में विठ्ठल के बांये हाथ और उनकी बहन की बाईं कमर पर चोट लगी. इस वारदात के संदर्भ में विठ्ठल ने मंगलवार को आरमोरी थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की.
प्रतिनिधि : सुनिता परदेशी
गढचिरोली : जादूटोना करने के शक में ग्रामीणों ने भाई और बहन से मारपीट की. यह घटना आरमोरी तहसील के गांव वैरागढ़ में सोमवार, 23 नवंबर को रात 11 बजे के करीब हुई. इसमें दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. इस प्रकरण में आरमोरी पुलिस ने शिकायत के आधार पर चिरकुटा मेहरे (65, वैरागढ़), हरिदास बालपांडे (70, रुई, तहसील ब्रह्मपुरी जिला चंद्रपुर), ज्योति मेहरे (30) और मेघा मेहरे (28, दोनों वैरागढ़ निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ग्राम वैरागढ़ निवासी विठ्ठल तुकाराम शेंडे (60) पिछले 5 वर्षों से अपनी बहन लक्ष्मी दुमाने (50) के घर में रह रहे थे. घटना के समय विठ्ठल अपनी बहन के घर में सो रहे थे, इसी दौरान चार लोग वहां पहुंचे. उन्होंने उनकी बहन से कहा कि, तुम इस व्यक्ति को अपने घर में क्यों रहने दे रही हो, वह जादूटोना करता है. वे लोग झूठा आरोप लगाकर विठ्ठल और उनकी बहन को गालियां देने लगे. इसके बाद चिरकुठा मेहरे ने अपने हाथ में लेकर गए डंडे से मारपीट शुरु कर दी, तो हरिदास बालपांडे, ज्योति मेहरे और मेघा मेहरे ने हाथों से उन्हें मारना शुरु कर दिया. जिससे विठ्ठल को बचाने के लिए उनकी बहन बिस्तर से उठकर बीच में जाकर उन्हें बचाने की कोशिश करने लगी, इसी दौरान ज्योति और मेघा ने हाथ और मुक्कों से मारकर उसे धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गई. इस मारपीट में विठ्ठल के बांये हाथ और उनकी बहन की बाईं कमर पर चोट लगी. इस वारदात के संदर्भ में विठ्ठल ने मंगलवार को आरमोरी थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की.



Post A Comment:
0 comments so far,add yours