अंबेडकरनगर।  बसखारी थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर शिकंजा कसते हुए हुए खनन अधिकारी को छापेमारी कर मिट्टी खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को मिट्टी सहित पकड़ने में कामयाबी मिली है।बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काफी अरसे से मिट्टी का अवैध खनन जारी था जिसकी खबरें भी  कई बार पेपरों में भी छप चुकी थी खबरों को संज्ञान में लेते हुए खनन अधिकारी  शशांक ने बुधवार की देर रात्रि  सूचना पर किछौछा में हो रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए ट्रैक्टर ट्रालियों को  छापेमारी कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की।पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रालियों को बसखारी थाने में लाकर सीज कर दिया गया है। पकड़ी गई टैक्टर टालियो की संख्या 4 बताई जा रही हैं। चर्चा यह भी है कि काफी अरसे में संलिप्त खनन माफिया के ऊपर पुलिस की नकेल न कसने के कारण इनके हौसले बुलंद हो गए थे। जो दिन-रात अवैध मिट्टी खनन में लिप्त थे ।वही खनन अधिकारी के द्वारा पकड़ी गई इन टालियों से बसखारी पुलिस पुलिस की भी काफी फजीहत हो रही है।वही इस संदर्भ में खनन अधिकारी शांशक  ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापेमारी की गई जिस दौरान चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर के बसखारी थाने में लाकर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours