दबंगों के आगे पुलिस और प्रशासन नतमस्तक।





हैदरगढ़ बाराबंकी।

अतिक्रमण रोकने के एक मामले में दबंगों ने पुलिस के द्वारा काम रोकने के बाद भी बार बार फिर से काम शुरू करने का मामला प्रकाश में आया है इसमें ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों और खंड विकास अधिकारी ने भी पुलिस को काम रोकने के निर्देश दिए हैं लेकिन पुलिस लाचार नजर आ रही है।

 जानकारी के अनुसार ग्राम खरसतिया के ओम नारायण अवस्थी पुत्र से गंगा प्रसाद निवासी खरसतिया  एवं ग्राम प्रधान खरसिया रामभीख त्रिवेदी द्वारा कोतवाली हैदरगढ़ को गांव के हरिमोहन अवस्थी पुत्र श्री राम अभिलाष अवस्थी द्वारा सार्वजनिक खड़ंजा  खोदकर शौचालय के गड्ढे का निर्माण किए जाने की शिकायत की है और अतिक्रमण रोकने की तहरीर कोतवाली पुलिस सहित इसके संबंध में खंड विकास अधिकारी को भी बताया है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वार जब जब इस काम को रुकवाया गया  तब तब विपक्षियों की दबंगई की वजह से पुलिस के जाते ही फिर से काम शुरू कर दिया गया। यह हाल एक बार नहीं करीब चार बार ऐसा ही वाकया हुआ है। 100 नंबर को सूचित कर ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई लेकिन दबंगों की दबंगई का आलम ही यह रहा कि बार-बार पुलिस के द्वारा काम रोके के जाने के बाद भी फिर से कम शुरू कर दिया जाता रहा। ऐसे में जहां पुलिस की कार्यवाही को लेकर कोतूहल बना हुआ है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है लेकिन पुलिस काम रुकवाने के बाद बार-बार ऐसा ही काम करने पर भी विपक्षी जनों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे उनके हौसले बुलंद है और इनके  द्वारा अतिक्रमण का काम रोकने पर भी फिर शुरू किया जा रहा है। पुलिस सरकारी जमीन पर जिम्मेदार लोगों के निर्देश देने के बाद भी विफल साबित हो रही है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours