जोबट (शाहरुख खत्री की रिपोर्ट )अलीराजपुर जिले के जोबट नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में अटल चौराहे के पास राजेन्द्र सोनी के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। इस मकान में किराये दार भवर नाई रहता है। मौके पर फायर बिग्रेड व 100 डायल पहुँची। फायर फाइटर की टीम व नगरवासियो द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से बाजार में भगदड़ मच गई। आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। अभी तक नुकसान की पुष्टि नही हो पाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरी दिवार -आग बुझाने का प्रयास कर रहे दो युवाओ पर गिरी दीवार मकान में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे दो युवा अर्पित जैन व राहुल राठौड़ कच्चे मकान की दीवार पकड़ कर खड़े थे कि अचानक दीवार टूटने से दो युवक छत से नीचे गिरे। जिन्हें 100 डायल से जोबट सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहाँ इलाज चल रहा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours