कन्नौज से आलोक प्रजापति के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
कन्नौज। बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला ग्राम विकास अभिकरण कर्मी आखिर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। कार्यालय में तालाबंदी कर विकास भवन परिसर में धरना देकर खूब नारेबाजी की। इससे विकास संबंधी समस्त कामकाज ठप रहे। ज्ञातव्य हो कि गत कुछ दिनों से जिला ग्राम विकास अभिकरण इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले अधिकारी व कर्मचारी लामबंद हो कार्यबहिष्कार पर हैं। वहीं आज धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष व सहायक अभियंता हाकिम सिह ने बताया कि पिछले छह महीने से अधिकारी व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है इससे अब गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की फीस, घर का राशन समेत अन्य बजट भी बिगड़ चुका है। इस कारण धीरे-धीरे  हम सभी कर्ज में डूबते जा रहे हैं। अब वेतन न मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण सांसद व विधायक निधि, ग्रामीण विकास, आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना समेत अन्य कामकाज ठप रहेंगे।अफसर छह महीने से बजट न होने का हवाला दे रहे हैं। परियोजना निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सितंबर से उन्हें भी वेतन नहीं मिला है। उच्च अधिकारी से वार्ता चल रही है। 15 दिन में समस्या का निस्तारण हो जाएगा। इस मौके पर संख्या सहायक निर्मल कटियार, अवर अभियंता राकेश सिंह, लेखाकार इजहार अहमद, किशन देव शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours