मनीष शर्मा 

फफूंद औरैया
नगर के व्यापारियों व सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में सोमवार को ककोर स्थित मुख्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामजीवन से मिला और फफूंद की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया नगर की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिष्टमंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की लगभग 50 हजार की आबादी वाले कस्बे में स्वास्थ्य सेवाएं ना होने के कारण मरीज परेशानियों से जूझ रहे हैं  नगर के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं  दूर दराज के शहरों से लेना पड़ता है कभी-कभी तो बहुत ही मरीज उपचार ना होने के कारण अपनी जान  गंवा देते है। कस्बे में एक्सरा, इमजेनसी ,जांच की कोई सुधार नहीं है जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है  औरैया फफूंद मार्ग पर मुरादगंज तिराहे से 500 मीटर की दूरी पर लगभग 2.5 एकड़ भूमि उपलब्ध है जो नगर पंचायत के अधीन है इससे पूर्व भी जिलाधिकारी से एक शि०ठ मण्डल मिला थाऔर झ्स संम्बध में एक ज्ञापन दिया था जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की थी इसके अलावा नगर का प्राचीन चौबे तालाब पर सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की गई थी जिला प्रशासन से तालाब के सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की है पक्का तालाब के सुंदरीकरण को लेकर नगर की जनता लगातार अपनी मांग करती चली आ रही है तालाब के लिए एक नाली बनी हुई है जिससे पानी तालाब में आता है कुछ अराजक तत्वों ने नाली में मिट्टी डालकर नाली बन्द कर दी है।खुलवाये जाने की मांग की है ।नगर के सैकडॉ नागरिकों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया गया है।
इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य ब्रज नन्दन लाल दीक्षित,आसिफ
 सिददीकी,संजीव वर्मा,आशिष पोरवाल,आंशू स्वर्णकार,उपेन्द दुवे आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours