मुंबई I मुंबई में पुलिस रेड के दौरान तीसरी मंजिल से गिरी 2 महिलाओं की मौत हो गई है। यह मामला रेड लाइट एरिया का है। मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में पुलिस ने मंगलवार रात करीब 10 बजे एक इमारत में रेड डाली। इसी दौरान दो महिलाएं पुलिस से बचने की कोशिश में तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । 

डीबी मार्ग थाना पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ओम निवास नामक बिल्डिंग में जांच के लिए गई थी। रेड लाइट एरिया होने की वजह से रोज़ाना इस इलाके में चेकिंग की जाती है कि कहीं इन घरों में वेश्यावृत्ति का धंधा तो नहीं हो रहा। इसी दौरान पुलिस बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गई। तभी दो महिलाएं पुलिस से बचने के लिए खिडक़ी से रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश करने लगी और अचानक दोनों ही इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरी। उनके कमरे से पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। दबिश के करीब आधे घंटे बाद पुलिस को इस हादसे के बारे में पता चला। पुलिस के मुताबिक मृतका देह व्यापार करती थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours