मुंबई कमला मिल कंपाउंड अग्निकांड मामले में मुंबई हाई कोर्ट ने तीन सदस्यीय जांच समिति को 31 अगस्त से पहले रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होनी है. 29 दिसंबर को आग लगी थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के लोअर परेल इलाके में 29 दिसंबर की रात भीषण आग लग गई थी. कमला मिल्स कंपाउंड के मोजो बिस्ट्रो लाउंज में लगी आग से 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मरने वालों में 11 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे. ज्यादातर महिलाओं की लाश वॉशरूम से बरामद हुईं.
Kamala Mills Fire case: Bombay High Court has directed the 3 member inquiry committee to submit its report by 31st August, next hearing in the case is on 15th September
— ANI (@ANI) April 5, 2018
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के लोअर परेल इलाके में 29 दिसंबर की रात भीषण आग लग गई थी. कमला मिल्स कंपाउंड के मोजो बिस्ट्रो लाउंज में लगी आग से 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मरने वालों में 11 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे. ज्यादातर महिलाओं की लाश वॉशरूम से बरामद हुईं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours