करीब 20 साल पुराने काले हिरनों के शिकार के मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर के एक कोर्ट द्वारा सज़ा सुनाये जाने के सिलसिले में बॉलीवुड से उनके सह कलाकारों और फैन्स की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आने लगी हैं.
ताज़ा खबरों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सलमान के लिए अपना सपोर्ट ज़ाहिर किया है. फिलहाल अपनी फिल्म हिचकी को लेकर सुर्खियों में रहीं रानी और सलमान पहले कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं.
खबर है कि रानी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि सलमान के लिए उनके दिल में जो जगह और स्नेह है, वह कम नहीं होगा. बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड के कई स्टार और नये कलाकार भी सलमान के पक्ष में समय—समय पर अपने बयान जारी करते रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours