मुंबई। यात्रियों की सहूलियत के लिए तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने फरवरी, 2016 में जिस दिशा एप को लांच किया था उसे अपग्रेड कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए इसे अपग्रेड करते हुए इसमें तीन नए फीचर जोड़ दिए हैं। इन तीन नए फीचर में पहला ट्रेनों के स्टेशन पहुंचने का अनुमानित समय, दूसरा ट्रेनों में कैटरिंग मेन्यू और अधिकृत कीमत और तीसरा ट्रेनों के बारे में लाइव अपडेट और नोटिफिकेशन।
अब तक यात्री दिशा एप के जरिए रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे वाई-फाई, आपातकालीन चिकित्सा कमरा, स्टेशन मास्टर ऑफिस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते थे। लेकिन अब यात्रियों को इन सुविधाओं के अलावा उपरोक्त तीनों सुविधाएं भी मिलेंगी। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य लोक संपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने कहा कि अपग्रेड वर्जन में जोड़े गए तीनों फीचर यात्रियों के लिए आसान व काफी फायदेमंद है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours