बॉलीवुड की प्रशंसित अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक ट्वीट किया जो चर्चा का विषय बन गया है. इस ट्वीट में रिचा ने सरकार से कहा है कि "बेटी बचाओ अभियान" का नाम बदलकर "बेटी हम ही से बचाओ" रख दिया जाना चाहिए क्योंकि बेटी बचाओ अभियान का मज़ाक सरकार के ही नुमाइंदे कर रहे हैं.
रिचा चड्ढा ने सोमवार रात यह ट्वीट किया है. रिचा का यह ट्वीट उस समय आया है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दायर सात साल की बच्ची के साथ यौन शोषण मामले को वापस लिये जाने का ऐलान किया है.
रिचा चड्ढा ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार में छपी खबर की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें स्वामी चिन्मयानंद संबंधी मामले को वापस लिये जाने का जिक्र है. रिचा ने अपने ट्वीट में एक और खबर का हवाला दिया है जो उन्नाव के एक भाजपा विधायक द्वारा एक नाबालिग से बलात्कार किये जाने के आरोप के संबंध में है.
इन तमाम हवालों से रिचा ने अपने ट्वीट में लिखा कि "सरकार को बेटी बचाओ स्लोगन को बदलकर बेटी हम ही से बचाओ कर देना चाहिए. सरकार के ही विधायक इस स्लोगन का मज़ाक बना रहे हैं. एक पीड़ित पिता जेल में मारा गया? कृपया हिंदू होने का दावा न करें क्योंकि आप स्त्री को देवी के रूप में नहीं देखते हैं. तो इस दोगलेपन को खत्म कीजिए".
रिचा ने इस ट्वीट के साथ "हैशटैग जस्टिस फॉर आशिफा" का भी जिक्र किया है. रिचा के इस ट्वीट के बाद इस पूरे मुद्दे पर चर्चा शुरू हो चुकी है.
गौरतलब है कि रिचा जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म दास देव में नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा वह साउथ की बी व सी ग्रेड फिल्मों की नायिका शकीला पर बन रही बायोपिक में भी नज़र आएंगी. इससे पहले फुकरे, मसान और सरबजीत जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए रिचा को तारीफें और सम्मान मिल चुके हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours