मुंबई: सत्ता में साथ होने के बाद भी शिवसेना बीजेपी को घेरने का एक भी मौका जाने नहीं देती. इसी कड़ी में रत्नागिरी में पेट्रोलियम रिफायनरी करार का विरोध करते हुए शिवसेना ने सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है.  शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कुछ भी हो जाए शिवसेना समंदर किनारे नाणार गांव में यह परियोजना शुरू नहीं होने देगी.

टिप्पणियांबुधवार को ही केंद्र सरकार ने सऊदी की सरकार से इस रिफायनरी के लिए करार किया


शिवसेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने वचन  दिया था कि अगर स्थानीय लोगों का विरोध होगा तो परियोजना कोकण में नहीं आने देंगे.  इसके बावजूद उसका करार कर सरकार ने धोखा दिया है.  शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि वो कमजोर रीढ़ की हड्डीवाले निकले.

उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि शिवसेना स्थानीय लोगों के विरोध को दरकिनार करके नाणार में रिफायनरी बनने नहीं देगी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours