आईपीएल के 10 साल में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी, लेकिन आईपीएल 11 के पहले चार मैचों में जो हुआ, वो आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ. आईपीएल के चारों मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. आईपीएल के 10 साल के सीजन में पहले कभी चारों मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल नहीं की है.

आईपीएल 11 में सोमवार को खेले गए चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 126 रनों का मामूली लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने 15.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

सुपर संडे के पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया था. दिल्ली ने पंजाब के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पंजाब ने लोकेश राहुल की आतिशी पारी और करुण नायर के अर्धशतक के दम पर 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में सुनील नरेन (50) की तूफानी पारी के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 35) की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया था.




वहीं, आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हरा दिया था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours