मुंबई. शहर के अंबोली इलाके में एक 18 साल के युवक ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि उसकी मां ने उसे IPL मैच देखने के बजाय पढ़ने को कहा था।
युवक ने इसलिए किया सुसाइड
- अंबोली' पुलिस के मुताबिक, 18 साल का निलेश गुप्ता नाम का युवक मंगलवार को अपने घर पर रात साढ़े नौ बजे आईपीएल का मैच देख रहा था। इस बात से उसकी मां नाराज हो गई और टीवी बंद कर उसे पढ़ने और बाहर लगी पानी की टंकी चेक करने के लिए बोलने लगी। 
-इस बात से निलेश इस कदर उखड़ गया कि वह मां से उलझ गया। इसके बाद मां खुद बाहर पानी की टंकी चेक करने चली गई। 
- जब मां 15 मिनट बाद घर वापस आई तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। बहुत पिटने के बाद भी जब निलेश ने दरवाजा नहीं खोला तो मां ने पड़ोसियों से मदद मांगी।
- इसके बाद पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा खोला गया तो नीलेश लिविंग रूम में फांसी पर लटका हुआ था। आनन-फानन में नीलेश को तुरंत पंखे से उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours