विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी का फोकस सोशल मीडिया पर भी है. सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद इसपर अपनी नज़र बनाए हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए रविवार को दिल्ली में 50-60 सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ पार्टी के पदाधिकारियों ने मीटिंग की. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी मौजूद रहे. वहीं, पीएमओ ओएसडी, सोशल मीडिया हिरेन जोशी और 'माई गवर्नमेंट' के हेड अरविंद गुप्ता भी इस मीटिंग में शामिल हुए.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीटिंग में सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स से बात की. उन्हें बताया कि कैसे बीजेपी के लिए विपक्ष को टारगेट करना है.
चर्चा इस पर हुई कि सरकारी स्कीमों को सोशल मीडिया पर कैसे प्रमोट करें और सोशल मीडिया पर विपक्ष के हमले से कैसे निपटा जाए. सोशल मीडिया पर विपक्ष के गुजरे कुछ वक्त से ज्यादा बढ़त हासिल करने पर खास चिंता थी.
बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच 'साइबर वॉर' शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के बीजेपी आईटी सेल प्रभारी शिवराज सिंह दाबी ने बताया कि पार्टी ने पिछले तीन महीने में करीब 65,000 ‘साइबर योद्धाओं’ को तैनात किया है. जल्द ही और 5,000 लोगों को साइबर सेल से जोड़ेगी.
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी धर्मेंद्र बाजपेयी ने बताया कि कांग्रेस ने तकरीबन 4,000 ‘राजीव के सिपाहियों’ की एक टीम बनाई है, ताकि बीजेपी के सोशल मीडिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सके.
इसके अलावा, पार्टी इस काम में और 5,000 लोगों को प्रशिक्षण देगी. पार्टी ने डिजिटल क्षेत्र में क्रांति लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर अपने सोशल मीडिया में काम करने वाले इन लोगों को ‘राजीव का सिपाही’ कहा है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours