बेंगलुरु I बीते कुछ सालों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाली अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के सामने अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती इंतजार कर रही है. उसे गुरुवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले इंटरनेशनल टेस्ट मैच में दुनिया की नंबर-1 टीम भारत से भिड़ना है. अफगानिस्तान के लिए ये टेस्ट अपने आप को साबित करने का बड़ा मौका है. इसे टीम पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेगी.

नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना इस मैच में उतर रही भारतीय टीम भी अपने रुतबे को दांव पर नहीं लगाना चाहेगी और अफगानिस्तान के खतरे से सतर्क रहेगी.

अजिंक्य रहाणे इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. मेजबान जानते हैं कि हालिया दौर में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन दिखाया उससे वो उलटफेर कर सकते हैं. इसलिए भारत किसी भी लिहाज से उसे हल्के में नहीं लेगा.


अफगानिस्तान की गेंदबाजी में दम


ये मैच एक तरह से भारतीय बल्लेबाजी और अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण के बीच की जंग है. अफगानिस्तान ने इस मैच में राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जहीर खान और हमजा कोटक की स्पिन चौकड़ी को टीम में चुना है. इन चारों के अलावा मोहम्मद नबी पांचवें स्पिनर हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें उसे हार मिली थी. तब से भारतीय खिलाड़ियों ने लाल गेंद की क्रिकेट नहीं खेली है.


विराट की गैरमौजूदगी का क्या असर पड़ेगा

रहाणे के सामने इस मैच में कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी. उन्हें प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को चुनना होगा जो मिडिल ऑर्डर में कोहली की कमी को महसूस नहीं होने दें और अफगानिस्तान के स्पिन खतरे से निपट सकें.

करुण नायर की टीम में वापसी हुई है और उम्मीद है कि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. नायर इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरे शतक लगाने के बाद से फॉर्म से जूझ रहे थे और इसलिए टीम से बाहर चले गए थे. वहीं विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह टीम में आठ साल बाद दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है. सीनियर होने के नाते उन पर भी बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन इतने दिनों तक टेस्ट क्रिकेट न खेलना उन्हें चुनौती दे सकता है. चेतेश्वर पुजारा भी टीम को मजबूती देंगे.


कौन होगा ओपनर?

रहाणे के सामने समस्या सलामी जोड़ी का चुनाव करने की है. टीम के तीनों सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय हैं. अभी तक इन तीनों में से एक या तो फिट नहीं होता था या किसी वजह से टीम में नहीं होता था, तो ये समस्या सामने नहीं आई थी. लेकिन, अब जब तीनों मौजूद हैं तो किसका चुनाव किया जाए, ये मुश्किल आएगी. राहुल ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. विजय आईपीएल में सिर्फ एक मैच ही खेले थे. धवन का बल्ला भी आईपीएल में चला था.


टीमें :


भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवींचन्द्रन अश्विन, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव और नवदीप सैनी.


अफगानिस्तान : असगर स्टानिकजाई (कप्तान), अफसर जलाल, आमिर हमजा, हस्तामुल्लाह शाहिदी, ईशानुल्लाह, जावेद अहमदी, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नासिर जमाल, रहमत शाह, राशिद खान, सैयद शिरजाद, वफादार, यामिन अमहदजई, जहीर खान.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours