पिछले कुछ वक्त से लगातार विवादों में रहने वाले कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने फैंस से नए शो के साथ जल्द वापसी का करने वायदा किया है. वहीं अब उनके बड़े पर्दे पर भी आने की खबरें तेज़ हो गई हैं.

माना जा रहा है कि कपिल शर्मा अपना कमबैक सलमान खान की अगली फिल्म 'शेर खान' से कर सकते हैं जोकि सुहैल खान डायरेक्ट करेंगे. एक शो के दौरान सुहैल ने कपिल को अपनी फिल्म में कास्ट करने की बात कही थी. फ़िलहाल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' में काफी व्यस्त हैं. ऐसे में अगर ये ख़बरें सच होती हैं तो ये कपिल के लिए ये डूबते को सहारा जैसा ही होगा.

बता दें कि अप्रैल में कपिल शर्मा गलत कारणों से उस समय चर्चा में आ गए थे, जब एक पत्रकार को अपशब्द कहते हुए उनका ऑडियो सार्वजनिक हो गया था. कपिल शर्मा का यह रूप देखकर उनके कई फैन भी उनसे नाराज हो गए. गौरतलब है कि पिछले साल कपिल शर्मा का उनके साथी कलाकार सुनील ग्रोवर से झगड़ा हो गया था. इसके बाद सुनील ग्रोवर कपिल के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग हो गए थे.

सुनील ग्रोवर के अलग होने के बाद कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज हुई, जिसे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिसपॉन्स नहीं मिला. इसके बाद कपिल ने 'फैमिली टाइम विद कपिल' से टीवी पर वापसी की लेकिन इस शो के दो ही एपिसोड टीवी पर प्रसारित हुए. कपिल इन दिनों स्वास्थय लाभ ले रहे हैं और ट्विटर पर उनकी वापसी बतती है कि जल्द ही टीवी पर उनकी बड़ी वापसी हो सकती है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours