नई दिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. दिल्ली के ताज पैलेस होटल में चल रही कांग्रेस की इस इफ्तार पार्टी में धार्मिक और सियासी जमावड़े के साथ ही विपक्ष के नेताओं ने शिरकत की. इफ्तार पार्टी में कांग्रेस ने 18 राजनीतिक दलों को न्योता दिया. हालांकि, सिर्फ 10 दलों के नेताओं ने ही शिरकत की. इफ्तार पार्टी में राहुल गांधी ने मुस्लिम टोपी पहनी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज के वीडियो का जिक्र किया और कांग्रेस नेताओं के साथ हंसते नज़र आए.


राहुल गांधी ने अपने टेबल पर बैठे गेस्ट से पूछा- 'आपने पीएम का फिटनेस वीडियो देखा?' फिर कुछ देर रुककर उन्होंने कहा- it's bizarre (ये कितना अजीब है). कांग्रेस अध्यक्ष के इस कमेंट पर दिनेश त्रिवेदी और सीताराम येचुरी ने जोर से ठहाके लगाए.


फिर राहुल ने हंसते हुए सीताराम येचुरी से पूछा- आपने भी अपना फिटनेस वीडियो बनाया? जिस पर येचुरी फिर ज़ोर से हंसे.


18 दलों को भेजा गया न्योता
इस इफ्तार पार्टी में कांग्रेस की ओर से 18 राजनीतिक दलों के नेताओं को न्योता दिया गया. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पार्टी से विपक्षी एकजुटता की जमीन मजबूत होगी.



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours