दिग्गज गायिका लता मगेशकर ज्यादा फिल्में नहीं देखती हैं लेकिन उन्होंने अनिल कपूर की 'फन्ने खां' का टीचर और बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' देखी. लता ने दोनों की प्रशंसा की है.
उन्होंने कहा, "बोनी और अनिल दोनों हमारे बहुत करीबी हैं. मैं अनिल और सुनीता की सगाई में भी गई थी, हालांकि मैं उनकी शादी में शामिल नहीं हो सकी. मुझे बहुत खुशी है कि उनकी बेटी सोनम की शादी हो गई और वो वाकई अच्छा काम कर रही है. एक समय था जब शादी के बाद अभिनेत्रियां काम नहीं करती थी या बहुत कम काम करती थीं."
उन्होंने कहा कि शुक्र है वो दिन खत्म हो गए. एक कामकाजी महिला के रूप में और मैं 12 साल की उम्र से काम कर रही हूं. शादी के बाद करियर छोड़ना मेरे लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
बोनी भी मंगेशकर परिवार के करीबी हैं. उन्होंने कहा, "श्रीदवी के अचानक जाने के बाद उनकी बेटी का फिल्म डेब्यू उनके (बोनी) के लिए मुस्कुराने की वजह है. जाह्नवी बहुत प्यारी हैं. मैं उसके लिए फिल्म में गाना गाना पसंद करूंगी."
Post A Comment:
0 comments so far,add yours